इंटरफेरॉन गामा रिलीज ऐसे (IGRA) एक रक्त जांच है जिससे यह पता लगाया जाता है कि क्या किसी व्यक्ति को तपेदिक (टीबी ) संक्रमण है। टीबी संक्रमण टीबी रोग से पहले होता है।
टीबी संक्रमण (जिसे लेटेन्ट टीबी संक्रमण या 'स्लिपिंग' टीबी के नाम से भी जाना जाता है) तब होता है जब आपके शरीर में टीबी के रोगाणु होते हैं, लेकिन वे आपको अस्वस्थ नहीं कर रहे होते हैं। आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली रोगाणुओं से कोई नुकसान नहीं होने देती है। टीबी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होते हैं और रोगाणु एक व्यक्ति से दूसरे तक फैल नहीं सकते हैं।
टीबी संक्रमण टीबी रोग से अलग है, जो तब होता है जब टीबी के रोगाणु नींद से जाग जाते हैं या इनकी संख्या में वृद्धि होती है और आपको अस्वथ करते हैं और अन्य लोगों को रोगाणु पारित करने में सक्षम होते हैं।
यदि आईजीआरए (IGRA) रक्त जांच से पता चलता है कि आपको टीबी संक्रमण है, तो आपका डॉक्टर टीबी रोग को रोकने के लिए दवा लिख सकता है।
टीबी संक्रमण के बारे में और अधिक जानकारी यहां पाई जा सकती है: टीबी संक्रमण
आईजीआरए (IGRA) जांच कैसे की जाती है?
आईजीआरए (IGRA) एक रक्त जांच है जिसमें रक्त की 4 छोटी ट्यूबों की आवश्यकता होती है। जांच से पहले आप सामान्य रूप से खा और पी सकते हैं। यह टीबी का कारण बनने वाले रोगाणुओं के प्रति शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को मापकर काम करता है।
इससे पहले कि आप आईजीआरए (IGRA) जांच करवाएँ
कृपया नर्स या डॉक्टर को बताएं यदि:
- आप एचआईवी, कैंसर, या गुर्दे की बीमारी जैसी किसी प्रतिरक्षा कमजोर करने वाले रोग से ग्रस्त हों तो
- आप कोई ऐसी दवा का सेवन करते हैं जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करती है जैसे स्टेरॉयड (जैसे प्रेडनिसोन), या कीमोथेरेपी (कैंसर की दवाएं)
- आपको पिछले महीने बुखार (>38° C) या संक्रमण हुआ था, जैसे फ्लू, खसरा, या छाती में संक्रमण
- आपने पिछले महीने कोई टीका लगवाया है
- आपको पहले टीबी हो चुका है या आपका पहले कभी टीबी से ग्रस्त किसी व्यक्ति से संपर्क हुआ है।
आईजीआरए जांच करवाने के बाद
यदि आपका आईजीआरए (IGRA) परिणाम पॉज़िटिव आता है, तो हो सकता है कि आप पहले कभी टीबी रोगाणुओं के संपर्क में आए हों। नेगेटिव आईजीआरए (IGRA) परिणाम का अर्थ है कि इस बात की संभावना नहीं है कि आप टीबी रोगाणुओं के संपर्क में रहे हैं।
आपकी नर्स या डॉक्टर परिणाम की व्याख्या करेंगे और यह बताएँगे कि क्या आपको किसी और परीक्षण या उपचार की आवश्यकता है।
अधिक जानकारी
अधिक जानकारी के लिए तपेदिक (टीबी) तथ्य पत्रक देखें।
अपनी भाषा में नि:शुल्क सहायता के लिए, अनुवाद और दुभाषिया सेवा को 13 14 50 पर कॉल करें।