यह जानकारी मृत्यु और मरने से सम्बन्धित है। यह सांस्कृतिक एवं भाषाई तौर पर विविध समुदायों से आने वाले उन लोगों के लिए है जो सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु के बारे में जानकारी खोज रहे हैं। आपकी भाषा में जानकारी एनएसडबल्यू हेल्थ की वेबसाइट पर उपलब्ध है और दुभाषिए आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं।
सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु कुछ लोगों और उनके परिवारों के लिए एक संवेदनशील विषय हो सकता है। यह फैसला लेने के लिए कि क्या सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु आपकी मान्यताओं और विचारधाराओं से मेल करती है और यह आपके लिए सही विकल्प है, आप अपने प्रियजनों और समुदाय के साथ बात करना चाह सकते/ती हैं।
सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु का अर्थ है कि कुछ लोग मृत्यु प्राप्ति हेतु चिकित्सीय सहायता के लिए डॉक्टर से निवेदन कर सकते हैं।
यह हर किसी के लिए नहीं है – आपको पात्रता मानदण्ड पूरा करना होगा और हर पात्र व्यक्ति इसका चयन नहीं करेगा। यह आपका विकल्प है। आप ऐसी दवा का सेवन करते/ती हैं या आपको दी जाती है जिससे आपके द्वारा चुने गए समय और स्थान पर आपकी मृत्यु होती है।
केवल वह डॉक्टर जो अनुमोदित होता है और जिसने विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया होता है, वह ही आपको दवा दे सकता है।
यदि आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु का चयन करना चाहते/ती हैं तो यह आवश्यक है कि:
सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु लेना चाहते/ती हों। ‘इच्छा’ का अर्थ है कि यह आवश्यक है कि यह आपका विकल्प हो।
केवल मानसिक रोग या विकलांगता का होना ही पात्र होने का कारण नहीं है। परन्तु, यदि आप सभी उपरोक्त पात्रता मानदण्ड पूरे करते/ती हैं, और आपको विकलाँगता या मानसिक रोग है (महत्वपूर्ण तौर पर, यह आवश्यक है कि आप अपने खुद के फैसले लेने और इन्हें बताने में सक्षम हों), तो आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु प्राप्त कर सकते/ती हैं।
NSW में, ऐसे कानूनी चरण होते हैं जिनका आपको अनुपालन करना होगा। अधिकांश चरणों के लिए, आप अपनी खुद की गति पर पूरी प्रक्रिया के दौरान कदम उठा सकते/ती हैं।
अपने डॉक्टर से सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु के बारे में पूछकर शुरूआत करें। अधिकांश लोगों के लिए, यह आपका इलाज करने वाली टीम का वह डॉक्टर होगा जो आपके रोग के लिए स्वास्थ्य-देखभाल का ध्यान रखता है।
NSW में केवल कुछ डॉक्टर ही सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु प्रदान कर सकते हैं। आप NSW Voluntary Assisted Dying Care Navigator Service (सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु देखभाल नेविगेटर सेवा) से संपर्क कर सकते/ती हैं यदि आपका डॉक्टर कहता है कि वह सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु सेवा प्रदान नहीं करते हैं। देखभाल नेविगेटर सेवा किसी डॉक्टर का पता लगाने और आपके सवालों के जवाब देने में आपकी सहायता कर सकती है।
आप अनुवाद एवं दुभाषिया सेवा (TIS National) को 131 450 पर फोन कर सकते/ती हैं और यदि आपको भाषाई सहायता की ज़रूरत है तो 1300 802 133 पर NSW Voluntary Assisted Dying Care Navigator Service से बात करवाने के लिए निवेदन कर सकते/ती हैं।
कुछ लोग मृत्यु और एक परिवार के तौर पर एकसाथ मृत्यु प्राप्ति करने के बारे में फैसले लेने का चयन कर सकते हैं।
आप अपने प्रियजनों के साथ यह वार्तालाप करना पसंद कर सकते/ती हैं यदि आपको लगता है कि आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु का चयन करना चाहते/ती हैं।
यह महत्वपूर्ण है यदि कोई व्यक्ति आम-तौर पर आपके स्वास्थ्य के बारे में फैसले लेने में आपकी मदद करता है या आपकी ओर से डॉक्टर से बात करता है।
जब आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु के बारे में अपने डॉक्टर से बात करते/ती हैं तो आपके प्रियजन आपके साथ हो सकते हैं, परन्तु कानून में कुछ महत्वपूर्ण नियम हैं:
कानून कहता है कि चरणों और सुरक्षित-उपायों का अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है। इससे सुनिश्चित होता है कि किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आप पर सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु का चयन करने के लिए दबाव नहीं डाला जा रहा है। यह इस बात को भी सुनिश्चित करता है कि यह आपका विकल्प है।
आपके परिवार में कुछ लोगों को मृत्यु प्राप्ति में चिकित्सीय सहायता के लिए आपके निवेदन के फैसले को समझना कठिन लग सकता है। हो सकता है कि वे आपसे असहमत हों। परन्तु, यदि आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु चाहते/ती हैं और आप सभी पात्रता मानदण्डों को पूरा करते/ती हैं तो वे आपको इसतक पहुँचने से रोक नहीं सकते हैं।
लोगों के विचार अलग-अलग हो सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बात करें।
आप और आपका डॉक्टर भविष्य में आपकी देखभाल के लिए आपकी ज़रूरतों, उम्मीदों और प्राथमिकताओं की चर्चा करने के लिए मिलकर काम करेंगे। इसमें यह जानना शामिल है कि आपके जीवन के अंतिम समय में आपके पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं।
NSW की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली आपकी देखभाल करेगी भले ही आप कोई भी विकल्प लें।
यदि आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु का चयन करते/ती हैं तो भी आप अन्य देखभाल सेवाएँ पाने में सक्षम हो सकते/ती हैं जिसकी आपको सम्भवत: ज़रूरत हो, जैसे कि प्रशामक देखभाल।
प्रशामक देखभाल के बारे में और अधिक सीखें: प्रशामक देखभाल
देखभाल नेविगेटर सेवा रोगियों और परिवारों सहित हर किसी की सहायता के लिए उपलब्ध है।
यह सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु से जुड़े सवालों का जवाब दे सकती है और ज़रूरत पड़ने पर किसी डॉक्टर का पता लगाने में आपकी मदद कर सकती है। यह प्रक्रिया के सभी चरणों में उपलब्ध है।
देखभाल नेविगेटर सहायता कर्मियों से बात करने के लिए:
ई-मेल: NSLHD-VADCareNavigator@health.nsw.gov.au
यदि आप अंग्रेज़ी के अलावा किसी अन्य भाषा में बात करना पसंद करते/ती हैं तो आप सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु सेवा तक पहुँच प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया की शुरूआत करने के लिए किसी दुभाषिए का प्रयोग कर सकते/ती हैं।
यदि आपको दुभाषिए की ज़रूरत है तो अपने डॉक्टर को बताएँ। आपका डॉक्टर किसी दुभाषिए की व्यवस्था कर सकता है। यह नि:शुल्क सेवा है।
विशेष प्रशिक्षण प्राप्त केवल कुछ लोग ही सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु के लिए आपके दुभाषिए बन सकते हैं।
कोई परिजन, मित्र, देखभालकर्ता या संपर्क व्यक्ति जिसे विशेष प्रशिक्षण प्राप्त न हो, वह आपका दुभाषिया नहीं हो सकता है। NSW में कानून के कारण ऐसा है।
मृत्यु और सहायता प्राप्त इच्छामृत्यु के बारे में बात करना कठिन और उदासीभरा हो सकता है। यदि आपको सहायता की ज़रूरत है तो इन नि:शुल्क सेवाओं को फोन करें: